Loading...
अभी-अभी:

मनावरः बिल जमा न करने के कारण नगरपालिका की बिजली लाइन कटी

image

Jul 31, 2019

अशोक पाटीदार- बिजली विभाग बिजली देने में भले ही चूक जाये परन्तु लाइन काटने में कभी संकोच नहीं करता। खास कर तब जब समय पर बिजली का बिल न भरा गया हो। ऐसा ही कुछ नगरपालिका के साथ हुआ है। लगभग 12 हजार का बिल आया है नगरपालिका विभाग का, जो कि भरा नहीं गया। नगरपालिका की लाईट बिजली विभाग ने बिल जमा न करने के कारण बिजली कनेक्सन काट दी। जिसके कारण नगरपालिका के इलेक्ट्रिक से संबंधित सारे कार्य बंद हो गये।

अधिकारियों के आपसी लड़ाई में बिल रह गया बाकी

मनावर नगरपालिका का लगभग 12 लाख रुपये का बकाया बिल ना जमा करने के कारण बिजली विभाग ने बिजली कनेक्सन काट दिया। नगरपालिका की अपनी समस्या है। यहाँ पर  अभी तक तीन सीएमओ का ट्रांसफर हो गए है। अभी वर्तमान में यहाँ सीएमओ शिवजी आर्य का ट्रांसफर हुआ था और पूर्व प्रभारी सीएमओ कैलाश चंद कर्मा ट्रांसफर वापस करवा लाये। तब सीएमओ आर्य हाई कोर्ट से स्टे ले आये। इन अधिकारियों की लडाई में चार्ज किसी के पास नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि लगभग 12 लाख की राशि कौन जमा करवाये। इन अधिकारियों की लडाई में बिजली विभाग का बिल जमा नहीं हो सका। जिसके करण आज नगरपालिका की लाईट काट दी गई। जिसके कारण नगरपालिका के कार्यालय में इलेक्ट्रिक से संबंधित सारे कार्य बंद पड़ गये। कार्यालय में अंधेरा हो गया। अब देखने वाली बात यह है कि इस समस्या को कौन दूर करेगा।