Feb 4, 2020
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर ने सोमवार को भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम पंचायत वंगपल्ली के आश्रित ग्राम मुत्तापुर, ग्राम पंचायत मद्देड़, ग्राम पंचायत संगमपल्ली के सिंचाई तालाब का निरीक्षण किया। जिले में सिंचाई सुविधा की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला सीईओ ने इन तालाबों का निरीक्षण किया। बता दें कि इन तालाबों का रकबा लगभग सैकड़ों एकड़ में है। इन तालाबों को पुर्नजीवित करने में करोड़ों रुपये का व्यय होने का अनुमान है। शासन की योजनाओं की मदद से इन तालाबों का पुनरूद्धार हो जाता है तो यह कार्य सिंचाई के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने की अपार संभावनाएं मौजूद
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर ने तालाबों का निरीक्षण कर कहा कि जिले में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। बीजापुर जिला आकांक्षी जिला है, किसी बड़े कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए नीति आयोग, भारत सरकार को भी प्रस्ताव भेजा जा सकता है। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में एक तकनीकी अमले को भेजकर अनुमानित बजट व प्राकलन तैयार करवाया जाएगा, ताकि कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा जा सके।