Loading...
अभी-अभी:

बोर्ड की परीक्षाओं पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिया ऐसा निर्देश

image

Feb 26, 2018

कोरिया : मार्च महीने की 5 तारीख से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। जिसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा काफी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार अफसरों ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये कुछ सख्त नियम लागू किए है। परीक्षा कक्ष में इस बार ड्यूटी पर कोई भी पर्यवेक्षक मोबाईल नही रख सकेंगा। वहीं अफसरों के इस काम के लिए छात्रों और अभिभावकों ने उनकी प्रशंसा की है।बोर्ड की परीक्षाओं पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिया ऐसा निर्देश

कोरिया जिले के पांच विकासखंडों में ६० परीक्षा केन्द्रों में इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण हो चुका है। इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश मिलने के बाद अब परीक्षा कक्ष के अंदर अध्यापक भी मोबाईल नही ले जा सकेेंगे। मंडल के इस निर्देश के बाद भी अगर कोई अध्यापक परीक्षा कक्ष में यदि मोबाईल ले जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

दरअसल परीक्षा कक्ष में जब अचानक किसी का फोन बजता है तो किसी में गाने या अलग— अलग तरह की रिंगटोन बज उठती है। ऐसी स्थिति में परीक्षा दे रहे छात्रों की एकाग्रता भंग होती है। इससे उन्हें परीक्षा में लिखने में काफी कठिनाई होती है। इसके अलावा उनका कीमती वक्त भी बर्बाद होता है। इस प्रकार की परेशानी से बचने के लिये बोर्ड ने यह कदम उठाया है।

बोर्ड से ऐसा आदेश आने के बाद छात्रों का कहना है कि इस प्रकार का आदेश पहले ही आ जाना था। दरअसल कई शिक्षक परीक्षा के दौरान भी मोबाइल में लगे रहते हैं जिससे परीक्षा कक्ष में निगरानी नही हो पाती वहीं छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। अब उन्हें इस परेशानी से निजात मिल पाएगा।