Loading...
अभी-अभी:

बैंक और एटीएम की गई सघन जांच पड़ताल, एटीएम से सुरक्षाकर्मी नदारत, सीसीटीवी कैमरा भी बंद

image

Feb 26, 2019

मनोज कुमार यादव- कोरबा पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर शहर के बैंक और एटीएम की सघन जांच की। इस दौरान बैंक और एटीएम में गार्ड नज़र नहीं आये। बैंकों की सुरक्षा को लेकर कई लापरवाही देखने को मिली। पुलिस ने बैंक प्रबंधक और मौजूद सुरक्षाकर्मी को जमकर फटकार लगायी। शहर में हो रहे ठगी और लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। शहर के अलग अलग बैंक और एटीएम की सघन जांच पड़ताल की गई। जहां एटीएम में सुरक्षाकर्मी नदारद मिले, वहीं जहां मौजूद हैं भी तो, उनको एटीएम की सुरक्षा को लेकर कोई मतलब नहीं था। शहर के मध्य एस एस प्लाजा स्थित एसबीई एटीएम में गार्ड तो मिला, लेकिन वो आराम करता नज़र आया। वहीं सामने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम में गार्ड ही मौजूद नहीं था। यही हाल था शहर के मुख्य एसबीई शाखा के एटीएम और केनरा बैंक का। जहां सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी तैनात नज़र नहीं आए। बैंक और एटीएम में सीसीटीवी कैमरा क्वालिटी और हार्न दम तोड़ते नज़र आए।

सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की

जांच कर रहे पुलिस टीम के प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि लूटपाट और ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के बैंक और एटीएम की सघन जांच की जा रही है। अधिकांश एटीएम और बैंक पर सुरक्षाकर्मी नज़र नहीं आये, जो कि चिंता विषय है। बैंक प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि एटीएम में सुरक्षा की तैनाती, सीसीटीवी क्वालिटी युक्त और हार्न को जल्द ही दुरुस्त करे। वहीं संदिग्ध लोगों पर नज़र रखते हुए, इसकी जानकारी नजदीकी थाना चौकी या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को देने की बात कही। परमेश्वर राठौर, एएसई कोतवाली पुलिस का कहना है कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में जमा करते हैं। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की रहती है। बैंक और एटीएम में इस तरह के नजारे से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंक और एटीएम कितने सुरक्षित हैं।