Loading...
अभी-अभी:

मांझी समाज की उपजातियों को आदिवासी में शामिल करने की मांग, मांगे पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव में दबाएंगे नोटा

image

Feb 26, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले में मांझी समाज ने अपनी हक की मांग को लेकर सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मांझी समाज की मांग है कि मांझी समाज के उपजातियों को आदिवासी में शामिल किया जाए।

बता दें कि मांझी समाज इसकी मांग लगभग 50 वर्षों से कर रहा है, साथ ही समाज के पैतृक व्यवसाय अन्य वर्गों को दिए गए है जिसके कारण मांझी समाज के लोग भुखमरी की कगार में जा चुके है, साथ ही कांग्रेस के वचन पत्र में मांझी समाज के उपजतियो को आदिवासी घोषित किये जाने की बात भी कही गई है लेकिन अभी तक मांझी समाज की समस्या हल नही हुई।

अपनी मांग को लेकर मांझी समाज ने ज्ञापन सौंप कर जल्द मांग पूरी करने का निवेदन किया है और यदि समय रहते मांग पूरी नही हुई तो लोक सभा चुनाब में समाज नोटा का उपयोग करेगा।