Loading...
अभी-अभी:

अंतरजाति विवाह करने की मिली सजा, पति-पत्नी का किया हुक्का पानी बंद

image

May 30, 2018

कानून की तमाम बन्दिशों के बावजूद सामाजिक बुराईयो पर लगाम नही लग रहा है वही अंतरजाति विवाह को लेकर सरकार व्दारा प्रोत्साहन भी किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ समाज ऐसे विवाह को लेकर सख्त कानून बनाये हुऐ है और अगर कही गलती से दूसरे समाज के लड़कियो से शादी कर ली जाये तो समाज व्दारा कई तरह से प्रताडित किया जाता है।

शासन प्रशासन से कर चुके है शिकायत

यह मामला एक बानगी धमतरी जिले मे कुरूद ईलाके के फुसेरा गांव मे देखने को मिला है जंहा समाज के दबंगो ने अंर्तरजाति विवाह करने पर एक युवक और उसकी पत्नी का गांव मे हुक्का पानी बंद कर दिया है पीडित युवक ने इसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन से कर चुके है लेकिन सात साल बीतने के बाद भी इस पीडित को इंसाफ नही मिल पाया।

दूसरे समाज के लडकी से शादी करने पर जताई अपत्ति

प्रशासन के दर से इन्साफ की आखरी उम्मीद लेकर वापस लौट रहे परिवार की फरियाद सुनी जायेगी की नही ये तो वक्त ही तय करेगा लेकिन बेबसी की इनकी दास्ताँ बया करती है की सब्र की इन्तिहा खत्म हो गई है दरअसल कुरूद ईलाके के फुसेरा गांव इस युवक भागीरथी साहू की गुस्ताखी इतनी है की इन्होने एक दूसरे समाज के लडकी से शादी कर ली जो सामज वालो को इतना नगावर गुजरा की गांव मे बैठक बुलाकर दूसरे समाज के लडकी से शादी करने पर अपत्ति जहिर कर दी।

जुर्माना के तौर पर 1 लाख रूप्ये की मांग

सजा के तौर पर 1 लाख रूप्ये की मांग की वही समाज व्दारा लगाये गये जुर्माना पर पीडित ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया जिस पर समाज के ठेकेदारो ने हुक्कापानी बंद कर दिया है जिसके चलते गावं मे कोई भी शख्स इन लोगो से बात और लेन देन नही कर रहा है आलम ये है की सब चीजो पर पांबदी लगाने के चलते इनका जीना दुश्वार हो गया है।

दर-दर भटक रहे पीड़ित

न्याय के लिये पीडित को दर दर भटकना पड रहा है वही पीडित ने समाज दोषियो के उपर कडी कार्रवाही की मांग कर रहे है वैसे जिला प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिला रहे है इस मामले मे समाज वालो ने कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इंनकार कर दिया।