Loading...
अभी-अभी:

ईरिक्शा की गारंटी ने तोड़ा दम,पार्ट्स के लिये भटक रहे ईरिक्शा चालक

image

Sep 11, 2018

रामेश्वर मरकाम - धमतरी मे गरीब और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये शासन के योजना के तहत ईरिक्शा प्रदान किया था और बकायदा ईरिक्शा देते वक्त साल भर की गारंटी दी गई थी लेकिन ईरिक्शा चंद महिनो मे ही दम तोड रही है आयेदिन दिन ईरिक्षा के पार्ट्स खराब हो रहे हैं वही ईरिक्शा का पार्ट्स धमतरी मे नही मिल रहा है जिससे ईरिक्शा चालको को भारी परेशानी उठानी पड रही है।

चालाको ने की प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त

दरअसल जिले मे गरीब और बेरोगारो को रोजगार देने के मकसद से श्रम विभाग से सरकारी अनुदान पर ई रिक्शा दिया गया है और इसमे एक साल की गारंटी चालाको को दी गई थी लेकिन ईरिक्शा कुछ महिनो के बिगड रहे है वहीं इसके सुधार के लिये प्रशासन की ओर से जिले मे कोई भी इंतेजाम नही की गई है जिससे ईरिक्शा चालाको खराब गाडी लेकर इधर उधर भटकना पडा रहा है जिससे ईरिक्शा चालाको मे प्रशासन के खिलाफ भारी नारजगी देखने को मिल रही है।

श्रम विभाग पर भी लगाये गये आरोप

ईरिक्शा चालाको की माने तो उन्हे रिक्शा प्रदान करते समय साल भर की गारंटी दी गई थी लेकिन ईरिक्शा मिले उन्हे कुछ ही महिने हुऐ और ये खराब हो रहे है वहीं ईरिक्शा का कोई भी पार्ट्स यहा नही मिलता जिसके चलते उन्हे बार बार रायपुर का चक्कर काटना पडता है साथ ही ईरिक्शा चालको ने श्रम विभाग पर अनुदान की कुछ राशि नही देने का आरोप भी लगा रहे है बहरहाल जिला प्रशासन ईरिक्शा को बनाने के लिये जिले मे व्यवस्था करने की बात कह रहे है।