Loading...
अभी-अभी:

राजनीति के पहले टेस्ट में बाबा फेल, 10 दिन में नहीं कर पाए कोई भी पार्टी ज्वॉइन

image

Sep 11, 2018

प्रतीक मिश्रा : गरियाबंद के बाबा उदयनाथ का राजनीति में आने का पहला ही दावा हुआ खोखला साबित, बाबा अपने दावे के मुताबिक 10 दिन में तय नही कर पाये किसी राजनीतिक पार्टी में जाने का फैसला, अब 13 तारिख को कर सकते है बडा ऐलान। गौभक्त के नाम से प्रसिद्ध काण्डसर के बाबा उदयनाथ आजकल अपनी राजनीतिक ब्यानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है, बाबा ने 28 अगस्त को अपने भक्तों के साथ सलाह मशविरा कर अगले 10 दिनों में राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन करने का दावा किया था, मगर आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी बाबा किसी राजनीतिक पार्टी में जाने का निर्णय नही ले पाये, माना जा रहा है कि इसके पीछे बाबा के भक्तों की एकराय नही बन पायी, कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ भक्त बाबा के राजनीति में आने के फैसले से खुश नही है, भक्तों में तालमेल बनाने के लिए बाबा ने हाल फिलहाल में उनके साथ एक बैठक भी की थी, मगर ज्यादातर भक्त बैठक से ही नदारद रहे, बाबा खुद इस बात को कबूल कर चुके है।

बाबा ने एक बार फिर दावा किया है कि अपने भक्तों के आग्रह पर ही उन्होंने राजनीति में जाने का फैसला लिया है, बाबा ने ये भी दावा किया है कि बीते कुछ दिनों में बडी पार्टियों के कई बडे नेताओं ने उनसे अपनी पार्टी में आने को लेकर चर्चा की है, मगर बाबा अबतक ये तय नही कर पाये कि आखिर उनके लिए कौन सी पार्टी बेहतर साबित होगी, बाबा ने इसके लिए 13 सितंबर को एक बार फिर अपने भक्तों की बैठक बुलाई है, अब बैठक के बाद ही फैसला होगा कि बाबा किस पार्टी का दामन थामेंगे।

गरियाबंद की बिन्द्रानवागढ विधानसभा में अच्छा खासा रुतबा रखने वाले बाबा उदयनाथ फिलहाल अपने बनाये चक्रव्यूह में खुद ही उलझ गये है, बाबा ने अपने जिन भक्तों की ताकत के दम पर राजनीति में आने का जल्दबाजी में निर्णय लिया है, अलग अलग पार्टी से जुडे उन्ही भक्तों में अब बाबा के लिए किसी एक पार्टी में जाने पर सहमति नही बन पा रही है, ऐसे में 13 तारिख को भक्तों के साथ होने वाली बैठक बाबा के राजनीति भविष्य के लिए काफी अहम मानी जा रही है।