Loading...
अभी-अभी:

फुटपाथ पर अवैध कब्जा बना नगर निगम के लिए चिंता का विषय

image

Feb 14, 2019

भूपेन्द्र सिंह - निगम क्षेत्र के फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध रूप से दुकान का संचालन पर निगम आयुक्त के आदेश के बाद भी दिनोंदिन कब्जे में बढोतरी होना चिंता का विषय है निगम बीट कर्मचारी की मिली भगत से कार्यवाही में दिक्कत होना बताया गया है, शहर के कई वार्ड जहां ट्राफिक अधिक होने के बावजूद, यहां किसी अधिकारी की नजरें इस क्षेत्र के अवैध कब्जे पर न होना शंका को जन्म देता है।

इन जगहों पर हुआ अधिक कब्जा

कुछ ऐसे जगह जहां स्कूली बच्चों का आना-जाना अधिक होता है वहां कब्जा अधिक देखा गया है जबकि स्कूली बच्चों का आना जाना अधिक होने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा होती है कुछ ऐसे क्षेत्र है जैसे नटवर स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कार्मेल कान्वेंट, बाल मंदिर, ढिमरापुर सरकारी स्कूल रोड यहां कब्जा होना अधिक पाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलंधन

सबसे महत्वपूर्ण इन स्कूलो से लगे क्षेत्र में सिगरेट, पाउच, आसानी से बिकते देखे जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलंधन है। अवैध कब्जा क्षेत्र के छुटभैय्ये दादा का हिस्सा होता है इन्ही के देखरेख में वे अपने दुकान का संचालन बिना किसी रोकटोक के कर रहें है इसके एवज में दुकानदार इन्हें किराया या कहें गुंडा टैक्स देता है।