Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी की सियासत जारी, जानिए पूरी खबर

image

May 31, 2018

छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी की सियासत जारी है सेक्स सीडी मामले में सीबीआई की तेज होती पूछताछ के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश की है सीबीआई ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल समेत कई नेताओं से हाल में ही पूछताछ की थी, जिसके बाद कांग्रेस ने बडा़ आऱोप लगाते हुए कहा है कि सी डी पुलिस और राज्य शासन के अधिकारियों ने बांटी है इधर कांग्रेस की इस सियासत पर बीजेपी ने पलटवार भी किया है।

बता दें मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ जारी की गई कथित सेक्स सीडी का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है सीडी जारी होने के बाद शुरू हुई सीबीआई जांच में जैसे ही पूछताछ तेज हुई, कांग्रेस का आरोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। कांग्रेस ने सीडी मामले पर ताजा आरोप लगाया है कि कथित सेक्स सीडी सरकार के कुछ आला अधिकारियों ने बांटे हैं कांग्रेस ने मांग की है कि 7 अक्टूबर को दिल्ली से रायपुर आई फ्लाइट में कौन-कौन अधिकारी रायपुर लौंटे हैं, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने कहा है कि प्रकाश बजाज की जिस रिपोर्ट के आधार पर यह पूरा मामला खड़ा हुआ, वह झूठी रिपोर्ट है, लिहाजा झूठी रिपोर्ट लिखे जाने के मामले में जग्गी हत्याकांड की तरह की पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से बीजेपी सरकार ने भूपेश बघेल से नहीं लड़ पाने के ऐवज में सीबीआई को अपना हथियार बनाया है कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सीडी दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से वितरित कराई गई है।

कांग्रेस कर रही राजनीति
कांग्रेस के ताजा सियासी हमलों के बीच बीजेपी ने पलटवार किया है बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि अपनी फंसती गर्दन बचाने के लिए कांग्रेस इस मामले पर अब राजनीति कर रही है यही वजह है कि अब सीडी बांटने का आरोप अधिकारियों पर मंढ़ा जा रहा है जबकि हकीकत सब जानते हैं।

सीबीआई जल्द ही कर सकती है बड़े लोगों को ​गिरफ्तार
बहरहाल सीडी की इस सियासत के बीच सीबीआई की जांच में तेजी आ गई है खबर है कि सीडी मामले में सीबीआई जल्द ही कुछ बड़े लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है हालांकि सीबीआई की प्रारंभिक जांच में जिस तरह से पूछताछ हुई है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े नामों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।