Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः जैश-ए-मोहम्मद की चिट्ठी, लिखा जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे  

image

Sep 16, 2019

अखिलेश जायसवाल - जैश-ए-मोहम्मद की एक चिट्ठी ने आरपीएफ के होश उड़ा दिए है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से शनिवार शाम को 3.30 बजे एक डाक पत्र के जरिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने और वहां हमले की धमकी दी गई है। इस डाक पत्र को मसूद अहमद नाम के एक शख्स ने लिखा है। धमकी भरे खत में लिखा है कि जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। इस चिट्ठी के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। चिट्ठी के मुताबिक मसउद ने ये धमकी दी है कि ये हमला 8 अक्टूबर को देश के कई रेलवे स्टेशनों में किया जाएगा। जैश-ए-मोहम्मद का ये पत्र रोहतक रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुप्रीटेंड यशपाल मीणा को मिला है। इस चिठ्ठी मिलने की पुष्टि रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने भी की है।

कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पत्र में लिखा है कि हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरुर लेंगे। इस बार भारत सरकार के होश उड़ा देंगे और 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और मंदिरों को निशाना बना कर हम बम से उड़ा देंगे। जैश के एरिया कमांडर की इस चिट्ठी में रेवारी, रोहतक, हिसार, कुरुकक्षेत्र, मुंबई, चेन्नई, बैंगलूरू, जयपुर, कोटा, भोपाल, इटारसी, दुर्ग, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडू, और उत्तर प्रदेश का जिक्र है। हैरानी की बात ये है कि इस चिठ्ठी में कई प्रदेशों के नाम के अलावा कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के नाम लिखे है, जिसमें से दुर्ग रेलवे स्टेशन भी एक है।

रायपुर-दुर्ग में हाई अलर्ट जारी

इस चिट्ठी के मिलने के बाद रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा के मुताबिक दोनों रेलवे स्टेशन के निरीक्षकों को ये सख्त हिदायत दी गई है कि वे सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। इसके अलावा दिन में दो बार डॉग स्कावार्ड की टीम को भी रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच करने के निर्देश दिए गए है। वहीं रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी पैनी नजर से संदिग्धों पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। आरपीएफ के कमांडेंट अनुराग मीणा ने अपील करते हुए कहा है कि यात्री किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान के मिलने पर आरपीएफ के टोल फ्री नंबर 182 या पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर इसकी तत्काल जानकारी दें।