Loading...
अभी-अभी:

चाय बेचने वाला जेलेश यादव दे रहा बच्चों को निःशुल्क क्रिकेट की ट्रेनिंग

image

Feb 20, 2019

 

रोहित कश्यप- चाय बेचने वाला, अपनी आर्थिक तंगियो के बावजूद सनराइज क्रिकेट एकेडमी चला कर 2012 से निःशुल्क बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहा है, जिससे यहां से प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे अपनी प्रतिभा बड़े बड़े स्तर पर जाकर दिखा रहे है। इस ट्रेनर का नाम है जेलेश यादव। लोगों की मदद करने की इच्छाशक्ति के बल पर कर रहा है यह नेक कार्य।

नेशनल स्तर पर चेन्नई के लिए 6 खिलाड़ियों का चयन

जेलेश यादव की सनराइज क्रिकेट एकेडमी में तैयार खिलाड़ियों की योग्यता का परिचय इसी से हो जाता  कि उनके एकेडमी से नेशनल स्तर पर चेन्नई के लिए 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मगर अफसोस कि मुफलिसी की वजह से उन्हें यह मौका हाथ से जाता दिख रहा था। एकेडमिक के संचालक जेलेश यादव यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। तब उन्होंने मुंगेली के एसडीओपी तेजराम पटेल से सम्पर्क किया और अपनी वस्तुस्थिति से परिचय कराया। उनकी आर्थिक स्थिति को भांपते हुए एसडीओपी तेजराम पटेल ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए चयनित खिलाड़ियों के आने जाने का पूरा जिम्मा उठा लिया है,  जिससे  चेन्नई में होने वाले नेशनल मैच पर ये खिलाड़ी प्रतिभा दिखाकर मुंगेली व राज्य का नाम बुलंदियों पर ले जाएंगे। स्वराज एक्सप्रेस से बातचीत में कोच और चयनित खिलाड़ियों ने इस मुकाम तक पहुंचने की आपनी संघर्षरत स्थिति के बारे में विस्तार से बताया।