Loading...
अभी-अभी:

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में समस्या का लगा अंबार, अधिकारी कर रहे लापरवाही

image

Feb 20, 2019

लक्ष्मीकांत बंसोद - गौरतलब है कि विकास खंड डौंडी मुख्यालय का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अपनी मनमानी के चलते आये दिन  चर्चा में  रहता आया है ,कही महिनो से नल बंद  रहने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही कई दफा अपनी सम्मान को लेकर  विभाग मे आवेदन करने आये लोगो को  भी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी संदर्भ डौंडी  मुख्यालय के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  आफिस में पड़ताल की गई तो पता चला की  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ही कई बीमारियों को न्योता  दे  रहा  है।

शौचालय हुए जर्जर

आलम यह है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शौचालय  इतने जर्जर और गंदगी  से बजबजा रहे है की शौचालय मे शौच करना तो दूर की बात वहा दो मिनट खड़े रहने से ही चंगा आदमी बीमार ही हो जाये विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ो अरबों रुपयों का खर्च कर  केन्द्र  एवं राज्य की सरकार स्वच्छता के प्रति कितना भी ढोल पीट ले परन्तु  जमीनी हकीकत  तो कुछ  और ही बयां करती है।

अधिकारी लगा रहे योजनाओं का पलीता

यहां अधिकारी ही योजनाओं का पलीता लगाने में कसर नही छोड़ रहे है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  में  पहुचे कई ग्रामीणों  ने  बताया  कि वे  लोग जब  किसी काम को लेकर यह आफिस में शिकायत करने पहुचते है तो यहां के साहब का दर्शन ही नही रहता उनके इंतजार में एक दो घंटा रुकने पर यहां किसी प्रकार कि सुविधा उपलब्ध नहीं है।

विभाग स्वयं बीमार

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि लोगो के स्वास्थ्य  की परवाह  के लिए  रोज गंदा पानी दे रहे नलो को बना  कर लोगों को सुविधा  मुहैया  कराने के दावे और ढोल  पीटता आये वहीं विभाग का शौचालय जर्जर व बदबू से बजबजा रहा हो तो उक्त विभाग को स्वयं बीमार विभाग कहने में कोई अतिशयोक्ति नही होगी। वही इस मामले मे अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की गई  तो उनके आफिस में कुर्सी खाली रही।