Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपा : विधुत सुधार कार्य के दौरान लाइनमैन की मौत, परिजनों ने किया हंगामा..

image

Sep 22, 2019

रवि गोयल : जांजगीर चाँपा जिले के चाँपा क्षेत्र में लाईन मरम्मत कार्य के दौरान हुए सहायक लाईन मैन की मौत ने एक बार फिर विधुत विभाग की घोर लापरवाही उजागर कर दी है। बताया जा रहा है कि चाँपा क्षेत्र के हनुमान धारा क्षेत्र में विधुत मरम्मत का कार्य चल रहा था जिसमें शाम 4 बजे तक लाईन बंद रखना था मगर समय से पहले ही लाईन चालू कर दी गयी जिससे कि मौके पर कार्य कर रहे सहायक लाइनमैन प्रेम शंकर कश्यप करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलसने से उसकी मौत हो गयी।

परिजनों की मांग, दोषियों पर हो कार्यवाही
वहीं विधुत विभाग की इस घोर लापरवाही के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा चालू कर दिया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया  परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होगी तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। विभाग के अधिकारियों द्वारा परिजनों को लिखित आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ,वहीं इस घटना के बाद से ही विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले मे जांच की बात कर रहे है।

विधुत सुधार का काम कर रहा था लाइनमैन
दरअसल कोसमन्दा में रहने वाला सहायक लाइनमैन प्रेम शंकर कश्यप शुक्रवार को चांपा थाना क्षेत्र के हनुमान धारा इलाके में विधुत सुधार का कार्य किया जा रहा था और काम करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए,  शटडाउन लिया गया था,लेकिन उससे पहले ही विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत सुधार चल रहे, हनुमान धारा इलाके की विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। 

लाइनमैन की मौत
करंट की चपेट में आए सहायक लाइनमैन को बीडीएम अस्पताल चांपा लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। रात होने की वजह से कल उसका पंचनामा और पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था, आज शव का पोस्टमार्टम और पंचनामा होना था, लेकिन प्रेम शंकर की मौत से गुस्साए ग्रामीण और परिजन सुबह से ही चांपा के बीडीएम अस्पताल पहुँच गए थे और दोषी के खिलाफ कार्यवाही और  मुआवजे की मांग को लेकर शाम 4 बजे तक अड़े रहे। विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री के लिखित आस्वाशन और शासन से नियमानुसार दिए जाने वाले मुआवजा पाने के बाद शांत हुए।