Loading...
अभी-अभी:

यूपी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

image

Sep 21, 2019

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के हालिया क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की झुलस कर मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि दस अन्य गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार शाम को मतवार गांव के रहने वाले राजमनी (50) तथा सोनू (28) ककरहवा सिवान में जानवारर चराने गए हुए थे।

बिजली से झुलस कर मौत
इस दौरान अचानक गरज के साथ बिजली गिरने से दोनों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ ग्रामीण मतवार गांव में मवेशी चराने गए हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई और दस लोग झुलसकर घायल हो गए।  इसी क्षेत्र के नदना गांव के रहने वाले राजेश (35) कल रात अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। अचानक बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही झुलसकर मौत हो गई।

उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती 
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया है कि सरकारी मदद के लिये कार्रवाई की जा रही है।  एक अन्य घटना भैसोड गांव में घटी। यहाँ 40 वर्षीय रामजीवन पशु चरा रहा था। इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।