Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः नर्सिंग स्टाफ के द्वारा जूनियर डॉक्टर का वीडियो बनाकर वायरल किये जाने के विरोध में डॉक्टर

image

Aug 7, 2019

शिवा मिश्रा- रायपुर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ के द्वारा जूनियर डॉक्टर का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। इस घटना के विरोध में अब जूनियर डॉक्टर भी उतर आये हैं। जूनियर डॉक्टर ऐसोसिएशन ऑफ आयुर्वेद (जूडा) द्वारा स्वास्थय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। जूनियर डॉक्टर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार पटवा ने बताया कि महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ द्वारा जूनियर डॉक्टर के खिलाफ भ्रमक समाचार का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी पहनकर काम किया। इस मामले पर जूनियर डॉक्टर ऐसोसिएशन के द्वारा आम बैठक भी रखी गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनाधिकृत रुप से चिकित्सालय में आकर और षड़यंत्रपूर्वक मोबाइल में वीडियो बनाने वाली नर्स पर महाविद्यालय द्वारा कार्रवाई की जाये।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा घटना की जांच की जायेगी

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल आया है। चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ द्वारा किये गए कार्य से डॉक्टरों की मानसीकता को ठेस पहुंची है और उनकी छवि खराब हुई है। लोगों के बीच गलत संदेश गया है कि डॉक्टर काम नहीं कर रहे हैं। इस घटना की जांच कराई जायेगी और इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि डॉक्टर और स्टाफ दोनों ही मिल-जुलकर कार्य करें।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जूनियर डॉक्टर मूंगफली खाते हुए दिख रहे थे। हॉस्पिटल की नर्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। नर्स ने आरोप लगाया था कि जूनियर डॉक्टर अपनी मनमानी करते हैं और नर्स को काम नहीं करने देते हैं। इस मामले को लेकर जूनियर डाक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा है और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।