Loading...
अभी-अभी:

Kabirdham: गन्ना किसानों के फंसे 46 करोड़ रुपये, 11 मार्च को पोंडी-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर करेंगे चक्का जाम

image

Mar 6, 2024

Kabirdham: कबीरधाम के किसानों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संगम के बैनर तले 11 मार्च को 'चक्काजाम' की तैयारी की है। दरअसल, जिले के गन्ना किसानों का गन्ना बेचने के एक महीने बाद भी रकम का भुगतान नहीं किया गया है. सोमवार 11 मार्च को दोपहर 1 बजे से NH-30 बिलासपुर रोड परसवारा चौक पंडरिया में धरना दिया जाएगा। किसानों ने पंडरिया एसडीएम कार्यालय में याचिका दायर की.

समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संगम के जिला अध्यक्ष सोनी वर्मा ने कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी चीनी कारखाना पंडरिया में किसानों के 46 करोड़ रुपये और भोरमदेव सहकारी चीनी कारखाना ग्राम राम्हेपुर ने 12 करोड़ रुपये अटका दिए हैं।" भुगतान न होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA