Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः कटघोरा की सड़कें मरम्मत को मोहताज, मंजिल तक पहुंचाये कैसे

image

May 21, 2019

शशिकांत डिक्सेना- देश के कोने-कोने को सड़क के माध्यम से शहर से जोड़ा जा रहा है। भारत सरकार कई योजनाओं के साथ लोगों की मदद को आगे आती है, मगर प्रशासन है कि हर काम में सुस्त, आँखें मूँदें बैठा रहता है। कम से कम छत्तीसगढ़ की सड़कों के बारे में यह पूर्णतः सच साबित होती है। छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिलों में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन कटघोरा शहर से गुजरने वाली सड़कों की स्थिति बद से बदतर है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही वाहनों की आवाजाही में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यदि संभल कर न चला जाये तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

प्रशासन की लापरवाही साफ उजागर होती है

कटघोरा नगर को अगर समस्याओं का नगर कहा जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यहां साल के 12 माह समस्या जस की तस बनी रहती है। बरसात के दिनों में हालत और भी बुरी होती है। पानी निकासी का रास्ता अवरूद्ध रहता है। नाले का काम कछुआ गति से होने की वजह से सड़क में एक से 2 फीट ऊंचे पानी भर जाते हैं। बरसात के जाते ही यहाँ सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इनमें जमा रहता है गंदा पानी, जो न जाने कितनी बीमारियों का वाहक होता है। इन गड्ढों की सुध लेने वाला जिम्मेदार अमला दिखाई नहीं देता। सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि यह सड़क सालों से अपने मरम्मत की बाट जोह रहा रहा है और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी ने जल्द ही काम पूरा करने का दिया आश्वासन

जब हम कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी के पास इस विषय में जानकारी लेने पंहुचे तो उन्होंने बताया कि इस मामले में कलेक्टर मैडम ने संज्ञान लिया है और एनएच के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। पाली से कटघोरा के बीच में जो सड़कों में गड्ढे थे, उनका रिपेयरिंग कार्य किया गया है। अभी कुछ काम बचा है जिनको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।