Loading...
अभी-अभी:

भोपालः नाईजीरियन ठग, फेसबुक पर करते थे दोस्ती फिर वारदात को देते थे अंजाम

image

May 21, 2019

दुर्गेश गुप्ता- ऐसे साइबर ठग, जो फेसबुक पर लोगों से, खास कर महिलाओं से दोस्ती करते थे और बाद में उन्हें अपना शिकार बनाकर लाखों की ठगी कर हो जाते थे फरार। ऐसा ही मामला दिखा, भोपाल की महिला से दस लाख रूपये की ठगी करने के मामले मे साइबर पुलिस ने नाइजिरियन दम्पत्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी दम्पत्ति पहले बडे ही शातिर तरीके से फेसबुक पर दोस्ती करते थे, बाद में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

कस्टम अधिकारी बन गिफ्ट बॉक्स को छुड़ाने के लिए की गई पैसों की डिमांड

साइबर पुलिस के डीजी राजेश गुप्ता ने बताया कि भोपाल की एक महिला से नाइजिरियन दम्पप्ति ने फेसबुक पर दोस्ती की, जिसके बाद उसे आनलाइन एक गिफ्ट महिला को ओनलाइन भेजने की बात कही। कुछ दिन के बाद फिर शातिर दम्पत्ति ने महिला से फोन पर संपर्क किया औऱ कहा कि वह कस्टम विभाग से बात कर रहे है। आपने जो यूएस से गिफ्ट बॉक्स आया है, उसमें विदेशी करेंसी है। यह गिफ्ट आपके नाम से आया है। ऐसे में यदि आप गिफ्ट बॉक्स को छुडाने के लिए पैसे नहीं देगीं तो आप पर वैधानिक कार्रवाही की जायेगी। महिला ने डर के चलते तीन अलग-अलग बैंक खातों में दस लाख रूपये ट्रांसफर कर दिये। जैसे ही महिला ने फर्जी कस्टम अधिकारी को फोन लगाया तो उसका नंबर बंद पाया गया। तभी महिला को एहसास हो गया कि उसके साथ में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

ठग नाइजीरियन दम्पत्ति मेडीकल बीजा पर पिछले ढेड़ साल से इंडिया में

महिला ने पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल मे की, जिसके बाद पुलिस ने साइबर तकनीक के जरिए पता लगाया कि आरोपी दिल्ली के रहने वाले नाइजीरियन दम्पत्ति है, जो कि मेडीकल बीजा पर पिछले ढेड़ साल से इंडिया आये हुए हैं। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। आरोपियों को फर्जी बैंक खाते लखनऊ के कुछ लोगों के द्वारा ऐवेलेविल कराये जाते थे फिलहाल पुलिस, खाता ऐविलेवल करने वालों तक नही पहुच पाई है। पुलिस ने दंपत्ति के कब्जे से लेपटाप, कई मोबाइल, फर्जी सिम, इंटरनेट डोंगल, पैन ड्राइव, अनेक बैंको के खाता धारकों के डेबिट कार्ड, चेक बुक, नगद रकम और फारेन करेंसी जप्त की है पुलिस को अंदेशा है कि दोनों से जब गहन पूछताछ की जायेगी तो करोडों की ठगी का खुलासा हो सकता है।