Loading...
अभी-अभी:

पर्यावरण क्षति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर की नई पहल, सड़क के किनारों पर लगवाए पौधे

image

Aug 29, 2019

रोहित कश्यप : हरियर छत्तीसगढ़ योजना का नजारा मुंगेली में अलग ही देखने को मिल रहा है,पर्यावरण क्षति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने विशेष पहल की है। सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर और किनारों में पौधे लगवाए हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अलग अलग विभागों को दी गई है जिसकी सतत निगरानी खुद कलेक्टर कर रहे है। वहीं इस पहल की अब काफी प्रशंसा भी हो रही है जिसका लाभ आगामी समय में देखने को मिलेगा।
देखिये रिपोर्ट--

छत्तीसगढ़ योजना के तहत हर साल लाखों पौधे रोपित 
छत्तीसगढ़ में हर जिलों में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत हर साल लाखों पौधे रोपित किये जाते हैं पर इसको जीवित रखने के कोई उपाय नहीं किये जाते यही वजह है। पौधे तो लाखों लगाए जाते है पर जीवित चुनिंदा ही रह जाते है पर इस वर्ष मुंगेली में हरियर छत्तीसगढ़ योजना का नजारा अलग ही देखने को मिल रहा है। जिसपर मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 2 टूक कहा है कि पौधे उतने रोपित करे जितना उनको सुरक्षित व जीवित रखा जा सके,पौधे हर लोगो से लगवाए जाने की अपील की जा रही है और उनसे सुरक्षित व जीवित रखने के लिए वचन पत्र भी लिए जा रहे।

कई विभागों व संस्थानों में लगाए पौधे 
मुंगेली में कई चरणों में कई विभागों व संस्थानों में पौधे लगाए गए जिले की बड़ी संस्था स्टार आफ टुमॉरो के सदस्य भी लोगो को पौधे लगाने और खुद कई जगहों पर पौधे लगाने का कार्य कर रहे जो बेहद सराहनीय है। इसी योजना को शामिल करते हुए मुंगेली कलेक्टर ने एक नई पहल की है जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले समय पर देखने को मिलेगा। मुंगेली से गीधा तक 5 किमी सड़क चौड़ीकरण को लेकर सैकड़ों पेड़ो की बलि दी गई थी जिससे पर्यावरण को बेहद क्षति हुई थी इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने इस सड़क पर बने डिवाइडर और आजू-बाजू में बड़ी संख्या में पौधे लगाए है और उसकी जिम्मेदारी अलग अलग विभागों को दी है,जिम्मेदारी मिलने वाले विभाग बाकायदा फेंसिंग तार व ट्री गार्ड लगाकर इसको सुरक्षित करने व जीवित रखने के हथकंडे अपना रहे है,वहीं इस सड़क पर से गुजरने वाले लोगो को यह नजारा बेहद भाने लगा है।

कलेक्टर द्वारा किया गया यह कदम बेहद सराहनीय
पर्यावरण क्षति को ध्यान में रखकर कलेक्टर द्वारा किया गया यह कदम बेहद सराहनीय है। जिसकी निगरानी खुद कलेक्टर मौके पर जा जाकर कर करते रहते है। इस पहल का सकारात्मक लाभ आगामी समय पर देखने को मिलेगा वहीं जरूरी यह है कि जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए पहल पर सहभागिता दिखाए पौधे और उसकी सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग तार व ट्री गार्ड को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित रहे।