Loading...
अभी-अभी:

कुल्हाडी से मारकर की थी ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

image

Jul 3, 2018

बलरामपुर जिले के ग्राम जिगडी में हुए एक ग्रामीण के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया हैं, ग्रामीण की शिनाख्त लोमारु राम के रुप में हुई है जो पीडब्ल्यूडी विभाग में टाईमकीपर के पद पर पदस्थ था। रविवार को लोमारु राम की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी गई थी और लास को खेत में फेंक दिया गया था।

वहीं इस मामले में पुलिस ने गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर लोमारु राम की बेरहम हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया की लोमारु राम के बगल में ही आरोपियों का भी जमीन है इनके बीच पिछले 3 साल से जमीन को लेकर ही विवाद चल रहा था, इस साल पानी गिरने के बाद लोमारु ने उसी जमीन में धान की बुआई की थी, इसका पता चलने के बाद आरोपीगण भी रविवार को ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचे और बुने हुए खेत में फिर से बुआई करने लगे।

मामले का पता चलने के बाद मृतक लोमारु राम भी वहां पहुचा और इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद होने लगा,विवाद के दौरान ही आरोपी बिरबल उरांव अपने बेटे बृजदेव, भाई जानकी उरांव और पत्नि दयामुनी के साथ मिलकर लोमारु को मारने का प्लान बना डाला और पास में ही रखे टंगिया से उसके सिर पर ताबडतोड वार कर दिया। इस हमले से लोमारु के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

लोमारु की मौत के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पहले उसकी शिनाख्ती करवाई और प्रथम दृष्टया ही मर्डर का मामले में जांच शुरु की, गांव वालों से पुछताछ में मामला जमीन विवाद का निकला और संदेहियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया तो आरोपियो ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से टंगिया भी जप्त कर लिया है और सभी को जेल भेजने की तैयारी कर ली है।