Loading...
अभी-अभी:

वकीलों पर हमले का खुलाशा, दो हमलावर पकड़े गये छह अभी भी फरार

image

Jul 3, 2018

वकीलों से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह अन्तर्राजीय निकला पुलिस ने  घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वकीलों के साथ हुई इस वारदात ने तूल पकड़ लिया था इस वारदात से नाराज  अधिबक्ताओं ने एक दिन की पूरे प्रदेश में हड़ताल भी की थी आरोपियों के ऊपर 25 हजार का इनाम पुलिस ने रखा था सागर के मालथौन थाना अंतर्गत 24 जून की रात को NH 26 पर अज्ञात लुटेरों ने स्टेट बार कौंसिल जबलपुर की मीटिंग से लौट रहे भिंड तथा ग्वालियर जिले के अधिवक्ताओं पर  हमला  कर दिया था।

प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलाशा

इस मामले में पुलिस को सफलता मिल गई  है पुलिस ने इस गिरोह के दो लोगो को पकड़ लिया है छह आरोपी अभी भी फरार है एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने आज प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलाशा किया आरोपी राजस्थान और एमपी के  भोपाल के है कंजर गिरोह के छह की तलाश जारी है पकड़े गए आरोपियों से 55 हजार रुपये मोबाइल फोन, सोने चाँदी की अंगूठी आदि बरामद की है। 

बैठक से लौटते वक्त किया गया हमला

घटना 24 जून की रात की है जबलपुर से एक बैठक से लौट रहे सभी अधिवक्ता अपनी निजी कार पर सवार थे लुटेरों ने पहले रेतीं से कार को पंक्चर किया फिर टायर बदलते समय अचानक इन पर हमला कर दिया इसमे घायल जिनमे अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, वार  पूर्व अध्यक्ष रज्जन सिंह, वार के सचिव विनीत मिश्रा, बकील राजीव शर्मा विक्रम सिंह को ग्वालियर  इलाज के लिए रिफर किया गया था।

दो हमलावर पकड़े गये छह साथी फरार

एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल में घटना का सुराग मिला कंजर गिरोह के सवाल सिंह  और घाशी राम  भोपाल के बैरसिया थाने के करारिया डेरा के पकड़े है इनके छह साथी फरार है इनमे राजू, झनक, इमारत, बबलुऔर लक्मन बैरसिया निवासी और ब्रजेश छबड़ा राजस्थान के वारा जिले का है इन पर 10 -10 हजार रुपये का इनाम रखा है इस घटना में एक कार और मोटरसाईकिल का उपयोग किया गया था कार को जब्त कर लिया है।