Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः नॉलेज वर्ल्ड स्कूल की मान्यता नहीं, परेशान अभिभावकों ने किया प्रिसिंपल का घेराव

image

Nov 8, 2019

शहर में स्थित नॉलेज वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 60 छात्रों के अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचकर नॉलेज वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर से मिलने की जिद करने लगे। दरअसल इस जिद की वजह बहुत ही खास थी। अभिभावकों के अनुसार पिछले कई महीनों से वे जब भी स्कूल के डायरेक्टर से मिलने की बात कहते हैं तो स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। जिन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों ने बच्चों को नॉलेज जब स्कूल में पढ़ने भेजा था, दरअसल उस स्कूल के डायरेक्टर कहीं लापता हो चुके हैं। अभिभावकों को अब अपने भविष्य बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। अभिभावकों का कहना है कि हमारे बच्चे जिस विद्यालय में अध्ययनरत हैं उसकी मान्यता ही नहीं है। जिसकी जानकारी हमें मिलते ही हमने डायरेक्टर से मिलने की बात कही, लेकिन प्रिंसिपल द्वारा हमें बताया गया कि डायरेक्टर कहां हैं, इसकी खबर उन्हें खुद नहीं हैं।

स्कूल की मान्यता संबंधित किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रिसिंपल के पास उपलब्ध नहीं

अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल के पास भी स्कूल की मान्यता संबंधित किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। जब इस बात की खबर मीडिया को लगी तब मीडिया कर्मी नॉलेज वर्ल्ड स्कूल पहुंचे। जहां पर स्कूल प्रिंसिपल सुनील यादव ने बताया कि नॉलेज वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर उनके मित्र थे और मित्रतावश उनका आना-जाना विद्यालय परिसर में रहता था। स्कूल के डायरेक्टर के कहने पर ही वे प्रिंसिपल का पदभार संभाले हुए हैं। स्कूल की मान्यता संबंधित किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज उनके पास उपलब्ध नहीं है। प्रिंसिपल सुनील यादव ने बताया कि विद्यालय की मान्यता संबंधी जानकारी उन्होंने शिक्षा विभाग को दी है। आगे जो भी विभाग निर्देशित करेगा वैसा हम करेंगे। यहां पर प्रश्न ये उठता है कि शहर के मध्य स्थित नॉलेज वर्ल्ड स्कूल जिसमें दर्जनों छात्र अध्ययनरत हैं उसकी मान्यता है या नहीं इस बात की जानकारी भी अभिभावकों को नहीं है। सभी अभिभावकों ने जिला कलेक्टर से मिलकर स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत करने की बात कही है।