Loading...
अभी-अभी:

मुंबईः नई सरकार के गठन को लेकर इंतजार और लंबा होता जा रहा

image

Nov 8, 2019

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में लगातार लड़ाई जैसा माहौल बना हुआ है। ऐसे में महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर इंतजार और लंबा होता जा रहा है और भाजपा ने अब तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। ऐसे में शिवसेना बार-बार मुख्यमंत्री पद की साझेदारी पर अड़ी हुई है और इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। जी हाँ, हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग की और कहा कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

शिवसेना ने अपने विधायकों को एक जगह सुरक्षित ठहराया

कल तक सरकार बनाने का दावा करने वाली शिवसेना अब अपने विधायकों को ही इकट्ठा रखने और उन्हें टूटने से बचने की कवायद में लगी हुई है। हालात यहां तक है कि शिवसेना ने अपने विधायकों को एक जगह सुरक्षित ठहरा दिया है। कड़े पहरे में शिवसेना के विधायक सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं बल्कि वे कहीं भाजपा के साथ सरकार ना बना ले इस बात की फिक्र शिवसेना को सता रही है। सरकार बनाने का दावा करने वाली शिवसेना अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने पर उसे जनता के साथ अन्याय भी बता रही है। यानी सरकार बनाने का दावा भी कर रही है शिवसेना। विधायकों को बचा भी रही है शिवसेना और राष्ट्रपति शासन लगने को अन्याय भी बता रही है शिवसेना।

कांग्रेस भी सेना के साथ सरकार बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही

दूसरी ओर देखा जाए तो शरद पवार साफ-साफ कह रहे हैं शिवसेना और भाजपा सरकार बनाएं। यानी उन्हें सरकार बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस भी सेना के साथ सरकार बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। क्योंकि अगर वह सेना का साथ देती है तो फिर उसके पास भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाने के लिए नैतिक बल नहीं बचेगा। बहरहाल हिंदुत्व के भरोसे सत्ता के शिखर तक पहुंचने वाली सेना के आड़े भी उसके कट्टर हिंदुत्व वाली छवि ही आ रही है।