Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने की बात पर लुटे लाखों रूपये

image

Feb 18, 2019

ओम शर्मा - धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले गत वर्ष राजधानी रायपुर में देखने को मिले थे। जहां कई मामले अनलुसझे रह गये, वहीं कई मामले ऐसे भी हैं जिनमें पुलिस को सफलता भी हासिल हुई थी। जिन मामलों को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है, उन्हीं में से एक मामला कल शाम पंडरी थाने में दर्ज कराया गया है, जो चिंगगांग कोंक्यांक का है।

खुद को हिंदुस्तान पेट्रोलियम का सलाहकार बताया

शिकायतकर्ता चिंगगांग कोंक्यांक मूलतः नागालैंड के रहने वाला है और रायपुर में ही रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। चिंगगांग कोंक्यांक ने शिकायत दर्ज कराई कि मुंबई के रहने वाले विवेक दत्ता नाम के आदमी ने खुद को हिंदुस्तान पेट्रोलियम का सलाहकार बता कर, प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की है। उसने प्रार्थी को पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने की बात कहकर, उससे 4 लाख 79 हज़ार से अधिक रुपए ले लिए। प्रार्थी का कहना है कि उसने पहले ही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के कार्यालय में लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। जिसका बखूबी फ़ायदा आरोपी ने उठाया और प्रार्थी ने भी लाइसेंस पाने की चाहत में उसे रूपए दे दिए। पूरा मामला सितंबर 2018 से अक्टूबर 2018 के बीच का है। पैसे के बाद से तीन से चार माह बीत गए, मगर अब तक प्रार्थी को पेट्रोल पंप का लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ। उसने इस बात की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर से पुलिस ने धोखाघड़ी का मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।