Loading...
अभी-अभी:

भिलाईः इस्पात सयंत्र के ओएचपी 2 में निर्माणाधीन उप सब स्टेशन में लाखों की चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी  

image

Jan 3, 2020

चंद्रकांत देवांगन - शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरियों पर अंकुश लगाने दुर्ग पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है। इस कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर OHP 2 में निर्माणाधीन उप सब स्टेशन के स्टोर रूम में अज्ञात आरोपी द्वारा ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी की शिकायत इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर ने भिलाई भट्टी थाने मे दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि OHP 2 के निर्माणाधीन उप सब स्टेशन के स्टोर रूम में रखे एसी, कम्प्यूटर और नेटवर्क सर्वर की चोरी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

आरोपी चोरी का सामान बेचने की कर रहे थे कोशिश

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छावनी क्षेत्र में चोरी के सामान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अन्य साथियों का भी चोरी में शामिल होना बताया गया। जिसके बाद शेष आरोपियों को पुलिस ने जोरतराई से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह से पुलिस ने इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 सीपीयू, 5 मॉनिटर औऱ 3 नग एसी बरामद किया गया है। बरामद सामानों की कीमत 6.15 लाख आंकी जा रही। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। इस चोरी की घटना ने भिलाई इस्पात संयत्र के सुरक्षा व्यवस्था की पोल दी है।