Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः मौसम के गिरते तापमान को देखते हुये निजी व शासकीय स्कूलों में 4 जनवरी तक रहेगी छुट्टियां

image

Jan 3, 2020

जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में कल 4 जनवरी को भी छुट्टी रहेगी। कड़ाके की ठण्ड के कारण जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर किरण कौशल के निर्देष पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। इतने ठंड में बच्चों का स्कूल जाना उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। इसलिये प्रशासन के निर्देशानुसार बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा अपने पूर्ववत टाइम टेबल के अनुसार

सतीश पाण्डेय ने बताया कि कोरबा जिले में विगत दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड और बारिश से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका के चलते 4 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है। पहले यह अवकाश तीन जनवरी तक था। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को घोषित अवकाश तथा 5 जनवरी को रविवार होने के कारण इस कड़कड़ाती ठण्ड में स्कूली बच्चों को दो दिन का अवकाश मिलेगा। लेकिन हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा अपने पूर्ववत टाइम टेबल के अनुसार ही होंगी।