Loading...
अभी-अभी:

लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी

image

Apr 15, 2020

दुर्गः कलेक्टर अंकित आनंद और एसएसपी अजय यादव ने विभागीय अफसरों की बैठक ली। इसमें निर्णय लेकर 15 अप्रैल से लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है। उक्त बैठक में समीक्षा करते हुए कहा गया कि कई लोग मेडिकल स्टोर्स, सब्जी दुकान लेने की जानकारी देते हुए बाइक या अन्य वाहनों से सड़कों पर घूम रहे हैं।कई लोगों द्वारा लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस ने 21 दिनों के लॉक डाउन में साढ़े चार हजार वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है।

बिना कोई ठोस वजह के सड़क पर घूमते पाये जाने पर वाहन होगा जब्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अब यह निर्णय लिया है कि 15 अप्रैल से वाहन चेकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना कोई ठोस वजह के सड़क पर घूमते पाये जाने पर वाहन जब्त किया जाएगा। जब्त वाहन को लॉक डाउन हटने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर घूमते पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर भी कार्यवाही की जाएगी। 15 अप्रैल से राज्य शासन द्वारा ऑन लाईन ई-पास जारी किया जाएगा। खाद्य सामग्री बांटने के लिए किसी भी सामाजिक संगठन को जारी पास के साथ निगम के कर्मचारी भी साथ में शामिल रहेंगे यह भी कहा गया गया।