Loading...
अभी-अभी:

लोक सुराजः धमतरी के डोंगरडुला पहुंचे सीएम रमन सिंह, की घोषणाएं

image

Mar 17, 2018

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत शनिवार को नगरी ब्लॉक के डोंगरडुला गांव पहुंचे। जैसे ही मुख्यमंत्री डोंगरडुला पहुंचे वहां लोगों ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए।

इस दौरान सीएम ने बुढ़ादेवपारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए गांव के फुलकुंवर बाई निषाद और बहुरा बाई यादव सहित भानूराम देवदास के आवास का निरीक्षण करते हुए उनसे योजना की जानकारी ली।

इसके बाद मुख्यमंत्री गांव में ही मौजूद बुढ़ादेव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश और जिले की खुशहाली के लिए आर्शावाद मांगा, वहीं मंदिर परिसर में विभिन्न आवश्यकताओं की जानकारी ली। जहां पुजारी ने बताया कि परिसर में फ्लोरिंग की जरूरत है, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए।

महिलाओं से जानी समस्याएं...

मुख्यमंत्री ने सिलाई मशीन चलाने वाली महिलाओं से जानकारी ली और समस्याएं भी पूछीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमारी बाई के घर पहुंचकर तेन्दू फल का स्वाद चखा, और उनसे आर्शीवाद भी मांगा, और कहा कि तेन्दू में मां शबरी के बेरों सी मिठास और प्रेम है। वहीं सीएम को अपने बीच पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ग्रामीणों की मांगें जल्द पूरी करने का दिलाया भरोसा...

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने गांव में मिडिल स्कूल के लिए भवन की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं तालाब सौन्दर्यीकरण और पचरी निर्माण करने की घोषणा की। इसके अलावा पानी की समस्या को देखते हुए सीएम ने गांव में बोर करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नहर नाली की व्यवस्था करने सहित गांव में मिटटी मुरूम सड़क बनाने के भी निर्देश सीएम ने दिए। सीएम ने गांव के कोटेश्वर मदिंर प्रांगण में सामुदायिक भवन और मंदिर तक जाने के लिये सड़क निर्माण, सोंढूर नाली विस्तार,गांव मे नवीन प्राथमिक शाला स्वीकृति,और सोलर पंप लगाने की घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम से कई मांग की, जिसको पूरा करने का भरोसा डॉ. रमन सिंह ने ग्रामीणों को दिलाया। सीएम की चौपाल कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे, साथ ही स्थानीय विधायक समेत पीर्टी के नेता भी मौजूद रहे।