Loading...
अभी-अभी:

लोक सुराज अभियानः मुख्यमंत्री का उड़नखटोला कोरिया के मेरोगांव पहुंचा

image

Mar 15, 2018

कोरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का उड़नखटोला आज कोरिया जिले के खड़गवां विकास खंड में आने वाले ग्राम पंचायत मेरो के स्कूल मैदान में उतरा। गांव मे हेलीकॉप्टर उतरते देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मैदान में जमा हो गयें। इस दौरान विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कार्यकर्त्ताओं के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं...

डॉ.रमन सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 10.30 बजे खड़गवां विकासखंड के ग्राम पंचायत मेरो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल के लिये नया भवन बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही साथ मिडिल स्कूल के फर्नीचर कार्य में दो लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने टिपकापानी व छाटाडांड में पुल पुलिया निर्माण की घोषणा की।

ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं... 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, इस दौरान एक ग्रामीण ने सरपंच द्वारा अटल आवास बनाने के लिये पैसों के मांग के संबंध में शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने सीईओं को तत्काल बुलाकर जांच के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने अटल आवास योजना, सौर सुजला योजना, उज्जवला योजना समेत अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली।

उन्होंने इस मौके पर प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने एक बच्चे से 16 का पहाड़ा पूछा। बच्चे द्वारा पहाड़ा सुनाने पर खुश होकर उसे अपनी जेब से पेन निकालकर दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सरस्वती साईकिल योजना के तहत् बालिकाओं को साईकिलों का वितरण भी किया। यहां उन्होंने बच्चों की मांग पर स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल बनाने के भी निर्देश कलेक्टर को दिये।