Loading...
अभी-अभी:

बैंक के भीतर ही दो ठगों ने 15 हजार, रकम गिनने के बहाने किए पार 

image

Mar 8, 2019

रमेश सिन्हा- महासमुन्द जिले के पटेवा थाना क्षेत्र झलप में कल दोपहर पंजाब नेशनल बैंक के भीतर  दो शातिर ठगों ने पैसा गिनने के बहाने 15000 रूपयों पर दिखाई हाथ की सफाई। आपको बता दें झलप क्षेत्र के फरफौद गाँव के महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव बैंक में पैसा निकालने आए हुए थे ये युवक।

शातिर ठगों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में हुये कैद

बैंक के भीतर ही पहले से नजर गड़ाए हुए दो शातिर ठग बैंक में मौजूद थे । अध्यक्ष के पति द्वारा बैंक में ही रूपये गिना जा रहा था। उसी समय वहां मौजूद दो  ठगों  ने पैसे गिनने में मदद के बहाने 15000 रूपये निकाल लिए और रफू चक्कर हो गये। महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष पति  नाम मखियार  व अध्यक्ष सचिव तीनों लोग बैंक में मौजूद थे। महिला स्व-सहायता समूह ने लगभग 45 हजार रूपये बैंक से निकाले थे। बैंक के अंदर ही दो ठगों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष रूपये को बैंक के बाहर फिर गिनने लगे तो उन्हें नोटो के बंडल में 15000 हजार रूपये कम मिले। मामले की जानकारी पटेवा पुलिस को दी गई। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कौशलेद्र पटेल मामले की जांच गंभीरता से  कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि बैंकों  के  भीतर भी पैसे गिनने या निकालते वक्त कोई भी ठगी या लूट का शिकार हो सकता है। बैंको की सुरक्षा में लगे गार्ड आखिर कहां थे। घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों का सीसीटीवी कैमरे में चेहरे कैद हो  गये हैं। पूरे मामले की जांच पड़ताल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कौशलेद्र पटेल द्वारा की जा रही है।