Loading...
अभी-अभी:

40 मीटर अंदर सुरंग में बैठे भगवान शिव, लोगों की आस्था का केंद्र

image

Feb 22, 2019

अजय गुप्ता- कोरिया जिले में कई दर्शनीय एवं प्राकृतिक स्थल हैं, लेकिन इन सबके बीच सोतहत विकासखंड के बंशीपुर से लगभग 1 किलोमीटर दूर आमोरी धारा नाम का धार्मिक स्थल लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां दोनों पहाड़ों के बीच में लगभग 40 मीटर अंदर सुरंग में बैठे भगवान शिव के दर्शन करने काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। दोनों पहाड़ों के बीच से होकर जाना लोगों को काफी रोमांचित करता है।

माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होता है 3 दिनों का मेला

सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत बंशीपुर से लगभग 1 किलोमीटर दूर आमोरी धारा नाम का एक प्रसिद्ध स्थल है। यहां बहने वाली नदी के दोनों और विशाल पर्वत है, जिनके बीच से एक झरना बहता है। इन दोनों पर्वतों के बीच से आश्चर्यजनक तरीके से हमेशा पानी टपकता रहता है। श्रद्धालु इन्हीं के बीच से होकर पैदल मंदिर जाते हैं, जो सुरंग में गुफा में घुस कर लगभग 40 मीटर अंदर भगवान शिव के दर्शन करते हैं। यहां बीते कई वर्षों से माघी पूर्णिमा के अवसर पर 3 दिनों का मेला भी आयोजित होता है। वही पंचायत द्वारा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। बहरहाल यह स्थान लोगों को काफी रोमांचित करता है। यही वजह है कि यहां आने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।