Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, वर्ष 2013-14 व 2014-15 की बैच की एमबीबीएस डिग्री को मिली मान्यता

image

Jan 11, 2020

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कोर्ट में अपना जवाब पेश कर बताया है कि वर्ष 2013-14 व 2014-15 की बैच की एमबीबीएस डिग्री को मान्यता दे दी गई है। केंद्र सरकार से इस संबंध में निवेदन कर जल्द ही अधिसूचना जारी करने की मांग की गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करने पर चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग की मान्यता  17 जुलाई 2019 को समाप्त कर दी थी।

एमबीबीएस की छात्राओं ने हाईकोर्ट में की थी याचिका दायर

मान्यता समाप्त होने पर कॉलेज की एमबीबीएस की छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एमसीआई के आदेश को चुनौती दी थी। उक्त मामले में अधिवक्ता नवीन निराला ने एक और याचिका लगाई थी। उक्त याचिका पर एमसीआई ने हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया। कोर्ट को जानकारी दी गई कि 4 दिसंबर 2019 को चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद एमसीआई ने अपने पूर्व के आदेश जो 17 जुलाई 2019 को जारी किया था उसे संशोधित किया है। केंद्र सरकार से सिफारिश कर कॉलेज की 2013-14 एवं 2014-15 के एमबीबीएस कोर्स को मान्यता देने का अनुरोध किया गया। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।