Loading...
अभी-अभी:

विधायक चंद्रदेव राय ने की राज्य सरकार की गौठान योजना पर चर्चा

image

Oct 28, 2019

केशव साहू : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना नरवा,गरवा, घुरवा बाड़ी के तहत आज बनाये कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मटिया में क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय ने गौठान में गोवर्धन पूजा के पावन पर्व में गौ माता की पूजा अर्चना कर केले के पत्ते में छत्तीसगढ़ व्यंजन के साथ चावल दाल खिलाया कर गौ माता की पूजा की है।

राज्य सरकार की गौठान योजना पर की चर्चा
गांव के सरपंच लखन साहू सहित ग्रामीणों द्वारा विधायक चंद्रदेव राय का फटाखे फोड़ते जिंदाबाद का नारा लगाते स्वागत किए। विधायक राय ने सभा को सम्बोधित करते राज्य सरकार की योजना गौठान का चर्चा करते ग्रामीणों को गौठान के फायदा और रोजगार के बारे में बताया। राय ने कहा गौठान में सिर्फ पढ़े लिखो को ही रोजगार नहीं बल्कि अनपढों को भी रोजगार मिलेगा। जिसके चलते लोगों की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। पढ़े लिखे को जैविक खाद बनाने में रोजगार मिलने की बात कही वही अनपढ गाय की रक्षा का काम चारा खिलाने के काम मिलने की बात कही, साथ ही विधायक चंद्रदेव राय ने गौठान की चाबी समिति को सौंप कर समिति को अच्छे से देख रेख करने कहा है।

हर गांव में गौठान निर्माण
विधायक ने कहा कि हम सब मिलकर नरवा, गरुवा, घुरवा, बड़ी को फोकस करके निरंतर आगे बढ़ेंगे, गरुवा योजना का गांव गांव पहुचने के लिए हर गांव में गौठान निर्माण कराया जा रहा, मवेशी सड़क में लावारिस हालत में पड़े रहते थे  जिससे आय दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी कभी मवेशी तो कभी इन्शान घटना के शिकार होते थे जिस पर काफी हद तक अंकुश लगा है। दुर्घटना को रोकने के साथ साथ लोगों की तंगी रोजगार के अभाव में आर्थिक स्थिति से निकालने, गौठान योजना का बहुत बड़ा हिस्सा हैं, ये एक योजना लोगों को रोजगार, आकस्मिक सड़क दुर्घटना, गौ माता की रक्षा हो रही हैं।

विधायक का क्या है कहना ?
विधायक चन्द्रदेव राय ने मीडिया से बात करते कहा न सिर्फ प्रदेश में बल्कि समूचे देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पारम्परिक छत्तीसगढ़ के रिवाज गौरा- गौरी में जो सोंटा लेने से न सिर्फ समाज बल्कि देश की उन्नति और सफलता का आस्था को बरकरार रखने खुद सामने आकर बैगा से सोंटा लिया हैं।