Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः पागल कुत्तों के आतंक से त्रस्त नगरवासी, कुत्ते बना रहे बच्चों को शिकार

image

Oct 4, 2019

शहर में एक बार फिर पागल कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। बीती शाम कुत्तों ने अलग-अलग इलाके में 3 बच्चों को अपना शिकार बना लिया। 7 साल के मासूम आकाश को गरियाबंद के बस स्टैंड में कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। दुखद बात यह रही कि जिला अस्पताल में केवल दो ही एंटी रेबीज इंजेक्शन मौजूद थी। तीसरे बच्चे के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज इंजेक्शन मौजूद नहीं थी। हालांकि पालक द्वारा पैसे नहीं होने की बात कहे जाने पर अस्पताल प्रशासन ने शासकीय खर्च पर मेडिकल से स्वयं एंटी रेबीज इंजेक्शन मंगवा कर बच्चे का इलाज किया, लेकिन एक ही समय में 3 बच्चों को काटने की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

6 माह पहले भी एक पागल कुत्ते ने 25 से अधिक लोगों को था काटा

6 माह पहले पागल हुए एक कुत्ते ने 25 से अधिक लोगों को काट लिया था। उस वक्त तो कुत्तों की दहशत के चलते लोगों ने गलियों में पैदल निकलना बंद कर दिया था। कुत्ते के काटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बच्चों को घर से निकलने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह के आवारा कुत्तों को पकड़कर बस्तियों से कहीं दूर छोड़ देना चाहिए। घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्र में पहरा दे रहे है। गौरतलब है कि जिले में इन दिनों कुत्ते के काटने के बहुत ज्यादा मामले आ रहे हैं। नगरवासियों को डर है कि फिर से वैसे ही हालात ना बन जाए।