Loading...
अभी-अभी:

मातृ-शिशु अस्पताल सेनेटोरियम में नहीं मिला मरीजों को इलाज, पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई गुहार

image

Jul 16, 2018

पेंड्रा गौरेला मातृ-शिशु अस्पताल सेनेटोरियम में मरीजों को इलाज नहीं मिलने से देर रात  बवाल हो गया। ड्यूटी पर एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था तब पीड़ितों ने प्रशासन तक अपनी गुहार लगाई। मौके पर आकर अस्पताल में छापामार कार्यवाही की तो ड्यूटी में तैनात डॉक्टर भगवान सिंह पैकरा शराब के नशे में अस्पताल पहुंचे।

विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने फटकार लगाई और बाद में प्रशासन ने पूरी अनियमितता की रिपोर्ट बनाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है, आदिवासी अंचल पेंड्रा गौरेला मरवाही में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है शासन ने मरीजों के बेहतर इलाज एवं देख रेख के लिए अच्छे अस्पताल एवं संसाधन तो उपलब्ध करा दिए हैं परंतु डॉक्टरों के संवेदना की कमी के कारण आए दिन अस्पताल परिसर में हंगामा देखने को मिलता है रविवार की रात कुछ ऐसा हंगामा मातृ-शिशु अस्पताल सेनेटोरियम में देखा गया की जहां अलग-अलग घटनाओं में मरीजों को समस्याओ से दो चार होना पड़ा जहां डिलीवरी के बाद परिजनों से ड्यूटी स्टाफ में रुपए की मांग की तो दूसरी घटना में घायल मरीज से बिना इलाज किए उसे  बिलासपुर रिफर करना चाहा।

ऐसे में पीड़ित परिजनों का गुस्सा उठना लाजमी था घटना की सूचना प्रशासन को दी तब देर रात प्रशासन ने अस्पताल पर छापा मारा तो ड्यूटी स्टाफ नर्स के अलावा कोई भी चिकित्सा अधिकारी तैनात नहीं था सूचना पर जोगी डॉक्टर शराब के नशे में धुत अस्पताल पहुंचे तो  बी.एम.ओ. ने शराबी डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि शराब पीकर आने को मना किया था बावजूद शराब पीकर आए हो। प्रशासन ने पूरे मामले की पड़ताल करते हुए जल्द  दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।