Loading...
अभी-अभी:

सफाई कर्मचारियों की हालत सुधारने के लिए राजधानी के सर्किट हाउस में बैठक

image

Jun 28, 2018

बता दें की इस बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य दिलीप के हाथीबेड़ कलेक्टर ओपी चौधरी, निगम कमिश्नर रजत बंसल और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी पंहुचे थे, बैठक की शुरुआत में सभी सफाई कर्मचारियों से बातें की गई उनसे पूछा गया की उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना अपने कार्यों के दौरान करना पड़ता है उन्हें कार्यों में कैसी समस्याएं आती हैं समय पर उनके पारिश्रमिक का भुगतान उन्हें किया जता है भी या नहीं? इस तरह के तमाम बातें इस बैठक में सफाई कर्मियों से पूछी गई।

इनके दिक्कतों के सुधार के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया गये बैठक के बाद हाथीबेड़ ने मीडिया से बात की इस दौरान उन्होंने ये भी कहा की सफाई मामले में ठेका प्रथा बंद होनी चाहिए मैं पूर्णतः इसके खिलाफ हूँ, ठेका प्रथा के कारण ही सफाई कर्मचारियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान उन्होने सफाई कर्मचारियों को लेकर राष्ट्रिय योजनाओं के क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए हैं और ठेके कर्मचारियों को भी लाभ दिलाने ले लिए अधिकरियो को निर्देश भी दिए हैं।