Loading...
अभी-अभी:

मंत्रियों ने केरल में बाढ़ पीडितो की मदद के लिए भेजा चावल, नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति

image

Aug 20, 2018

हेमंत शर्मा : सरकार द्वारा आज केरल में बाढ़ पीडितो की मदद के लिए चावल भेजा गया है सरकार के तीन मंत्री पुन्नुलाल मोहले, प्रेम प्रकाश पाण्डेय और बृजमोहन अग्रवाल ने आज चावल से भरी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर केरल के लिए रवाना किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने हरीझंडी दिखाए जाने पर आपति जताई है जिसके बाद मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और बृजमोहन अग्रवाल ने उन पर पलटवार किया है।

मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि, उन्हें तो कुछ करना नही है वे आपत्ति अभी भी जता रहे है और आने वाले कई वर्षों तक आपत्ति जताने लायक बने रहेंगे। अफसोस होता है कि वो लोग ऐसे मामलों में भी राजनैतिक संकीर्णता का परिचय दे रहे है। राजकीय शोक का मतलब राष्ट्रीय फंक्शन नही होना कोई फूल माला नही होना होता है। ये सन्देश देने की कोशिश है कि छग की सरकार विपदा में केरल के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि उनको कहां दिख रहा होगा वो तो महाराजा है महाराजा को तो दर्द होगा नही उनके यहाँ किस चीज की कमी है। भंडार है उनके पास। वही बृजमोहन ने कहा कि,  उनका काम सियासत करना है और हमारा काम काम करना है, हमे संकट के समय लोगो की सहायता करना है वो अपना काम करते रहे हम अपना काम करते रहेंगे। बता दें कि आज नेताप्रति पक्ष टीएस सिंह देव ने कहा था कि सरकार अगर चावल भेज ही रही है तो वो ऐसे ही भेज सकती थी लेकिन राजकीय शोक के दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और उन्होंने कहा था कि और तो और फोटोशूट कराया जा रहा है उन्होंने इसे आडम्बर बताया था।