Loading...
अभी-अभी:

डेंगू से हो रही लगातार मौतों की सुध लेने पहुंचे डॉ. अमर भदौरिया

image

Aug 20, 2018

चंद्रकांत देवांगन - भिलाई में डेंगू से हो रही लगातार मौतों की सुध केंद्र ने ली है यही वजह है कि अब नेशनल सेंटर फॉर डिसीसी कंट्रोल एनसीडीसी दिल्ली के सहायक निदेशक डॉ. अमर भदौरिया भिलाई पहुंचे जिन्होने राज्य की टीम के साथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र छावनी के शंकर नगर का दौरा किया इस दौरान कई घरों से डेंगू के लार्वा पाए गए जिन्हें टीम ने अपनी मौजूदगी में खाली करवाया। इस दौरान टीम के सदस्य लोगों के घर घर पहुचकर और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की ।

अभी तक 21 मौतें हो चुकी है

गौरतलब है कि भिलाई में अब तक 21 मौतें हो चुकी है और लगातार लोग डेंगू के शिकार हो रहे है सबसे खास बात ये है कि भिलाई में फैले डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ डेंगू के लार्वा को खत्म करने का प्रयास कर रहा है डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र खुर्सीपार और छावनी का है जहां सबसे अधिक मौते हुई हैं।

डेंगू के नियंत्रण पर किया जायेगा गंभीरता से कार्य

प्रशासन इस क्षेत्र में सबसे अधिक अभियान चलाने की बात कह रहा है लेकिन जांच दल को अनेकों घरों से डेंगू के लार्वा प्राप्त हुए है वहीं जिले के मुख्या स्वास्थ्य अधिकारी ने की माने तो एनसीडीसी दिल्ली की चार सदस्य टीम के साथ भिलाई पहुंचे और डेंगू प्रभावित क्षेत्र में घरो- घरो जाकर लोगो के घरो से लार्वा की जाँच की गई और साथ उनके घरो से मच्छरों के सैम्पल लेकर जाँच के भेजा जाए और जाँच के बाद रिपोर्ट दिया जायेगा फिर डेंगू के नियंत्रण पर और गंभीरता से कार्य किया जाए।