Loading...
अभी-अभी:

डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा का दूसरा चरण अब 5 सितंबर से प्रारंभ

image

Aug 20, 2018

आशीष तिवारी - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा का दूसरा चरण अब 30 अगस्त की बजाय 5 सितंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है इस बात की जानकारी आज एकात्म परिसर में आयोजित भाजपा की उच्चस्तरीय बैठक में दी गई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित आला पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद की स्थिति पर चर्चा की गई और प्रदेश भर में उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श के बाद यह तय किया कि प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभाओं के आयोजन के चलते विकास यात्रा के दूसरे चरण की तिथि में बदलाव किया जाय और इसे अब की परिस्थिति में 30 अगस्त की बजाय आगामी सितंबर महीने की 5 तारीख से शुरु किया जाय।

सीएम के इस प्रस्ताव पर आला नेताओं ने सहमति जताई और इसके बाद यह तय किया गया कि विकासयात्रा 5  सितंबर से ही शुरु किया जायेगा बैठक में जानकारी दी गई कि विकास यात्रा के दूसरे चरण का आगाज डोंगरगढ़ से किया जायेगा जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विकास यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे।