Loading...
अभी-अभी:

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली धुरसा सरपंच की लाश, फैली सनसनी

image

Aug 10, 2018

जितेन्द्र सिन्हा - राजिम थाना के ग्राम पंचायत तरीघाट में सुबह सुबह जब ग्रामीणों ने जब एक व्यक्ति की लाश बीच सड़क पर देखे तो सब सक्ते में आ गए क्यो जिसकी लाश सड़क पर पड़ी थी वह लाश ग्राम पंचायत धुरसा सरपंच घनाराम साहू की है इस खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी देखते ही देखते तरीघाट धुरसा सहित आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए घटना की जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने राजिम पुलिस को दी मौके पर राजिम पुलिस दल बल के साथ पहुंची और जांच में जुट गई।

मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

बताया जाता है कि मृतक ग्राम पंचायत धुरसा सरपंच छड़ सीमेंट लेने कल घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर वापस नही आया सुबह उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में तरीघाट पाण्डुका मुख्य मार्ग में पड़ी थी साथ लाश के पास मृतक का मोटरसाइकल भी खड़ा था सरपंच की मौत कर कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया राजिम थाना प्रभारी रविशंकर साहू ने मामले को लेकर बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

मृतक की मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद

हालांकी मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के एक दिन पहले ग्राम पंचायत धुरसा के भूतपूर्व सरपंच संतराम ध्रुव के साथ तीन लाख रुपये लेकर छाड़ सीमेंट लेने राजिम गया था परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है सूत्र ये बता रहे है भूत पूर्व सरपंच के पास से मृतक की मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद किया गया है लेकिन बता ये भी रहे है भूतपूर्व सरपंच संतराम ध्रुव शराब के नशे में चूर था  हाल की ये जांच का विषय है लेकिन अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में सरपंच की लाश मिलने से कई तरह के चर्चे क्षेत्र में हो रहा है।

मार्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

यह हत्या है या आत्महत्या या फिर सड़क हादसा कुछ नही कहा जा सकता सवाल ये उठता है कि अगर मृतक तीन लाख रुपये लेकर भूत पूर्व सरपंच के साथ गया था तो पैसों का क्या हुआ और भूतपूर्व सरपंच मृतक को क्यो छोड़ा कर चला क्या ऐसा क्या हुआ था कि मृतक के मोबाइल और बाइक की चाबी भूत पूर्व सरपंच के पास था कई तरह के सवाल घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है  बहरहाल मामले में राजिम पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुट गई है।