Loading...
अभी-अभी:

संचार क्रांति योजना SKY के अन्तर्गत मिला मोबाइल फोन चार्जिग के दौरान फटा

image

Sep 5, 2018

गोपाल कृष्णा नायक - नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा टाउन हॉल मैदान में पंडित दीनदयाल सभा भवन में दिनांक 6 अगस्त 2018 से खरसिया नगर पालिका के अध्यक्ष  कमल कमल गर्ग एवं IAS एस  हरीश मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल एवं संचार क्रांति योजना के नोडल अधिकारी ऋषि राठौर, नरेश सहिस के नेतृत्व में पूर्ण हो चुका है जो नगर में करीब 2012 हितग्राहियों को वार्ड वार अलग – अलग तिथि में वितरण किया जा रहा है।

नरेश कुमार महेश ने बताया कि 1972 हितग्राहियों को अभी तक नगर पालिका के द्वारा मोबाइल वितरण किया जा चुका है शेष बचे हितग्राहियों को जल्द वितरण किया जाएगा। शासन की ओर से मोबाइल फटने या डैमेज होने के स्थिती में किसी प्रकार का नया मोबाइल पुन: वितरण गुनाह किए जाने की कोई गाइडलाइन राज्य शासन से नहीं आई है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचार क्रांति योजना के तहत नगर पालिका परिषद खरसिया  मोबाइल वितरण कार्यक्रम सभी पात्र अपात्र को हितग्राहियों को स्काई आई डी टोकन के साथ निम्नलिखित अनुसार निर्धारित दिनांक एवं समय में वितरण किया लोगों के घरों में बम वितरण का कार्य शासन प्रशासन के द्वारा किया गया है इस पर निष्पक्ष जांच हो दोषी और घटिया मोबाइल उपलब्ध कराने वाले पर कार्यवाही किया जाना न्यायोचित होगा।