Loading...
अभी-अभी:

डाक विभाग की लापरवाही से 21 गांव के 20 हजार से ज्यादा खाताधारक परेशान

image

Sep 15, 2018

मिथुन मंडल : पखांजुर-कांकेर जिले के अंतर्गत सांसद गोद ग्राम कापसी के डाक विभाग के दरवाजे पर लिखा कम्प्यूटर खराब है काम बंद है, डाक विभाग की इस गैरजिम्मेदाराना बर्ताव से 21 गांव के 20 हजार से ज्यादा खाताधारकों को परेशानी भुगतान पढ़ रहा है,जिसमे बृद्ध पेंशन, मनरेगा, इन्द्रवास जैसे शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का भुकतान डाक घर कापसी से होता है और काम के नाम पर एक पोस्टमास्टर है।

बता दें आए दिन बृद्ध महिलाएं, बुजुर्ग अपने पैसे निकलने के लिये गाँव से पैदल आते है वही दिन भर इंतेज़ार के बाद शाम को खाली हाथ घर वापस लौट जाते है, इस प्रकार की लापरवाही से ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि घर से दूर बाहर पढ़ रहे बच्चों के स्कूल,कॉलेज का फीस, अस्पताल में इलाज हो रहे मरीजो के इलाज के लिये अपना ही पैसा निकलने के लिये परेशानी हो रही है, जिसपर शासन विभाग नजरअंदाज करता दिखाई दे रहा है।

इस पर डाक विभाग के पोस्टमास्टर से बात किये जाने पर बताया गया की कंप्यूटर खराब है ऊपर बात किया तो बोले 2 महीने लगेंगे ठीक होने को वहीं पैसा जमा लिया जा रहा है बिना रसीद दिए पर भुकतान नही किया जा रहा है।