Loading...
अभी-अभी:

जेएमजे अस्पताल में एक नवजात बच्चे की अचानक मौत के बाद लाश को बनाया बंधक

image

Aug 3, 2018

निशा मसीह - रायगढ़ जेएमजे मार्निग स्टार अस्पताल में एक नवजात बच्चे की अचानक मौत के बाद लाश को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है और इसकी जानकारी रिश्तेदार ने जब मीडिया तक पहुंचाई तो कव्हरेज के लिए पहुंचे मीडिया से भी अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने बतमीजी करते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया काफी देर हंगामे के बाद प्रबंधन ने अपनी सफाई देते हुए बच्चे की लाश को उसके परिवार जनों को सौंपा और यह सफाई दी कि बात पैसे की नही थी बल्कि कुछ गलत फहमियां होनें के चलते लाश नही दी जा रही थी।

परिजनो को 24 घण्टे के बाद सौपी लाश

इस निजी चिकित्सालय में बरमकेला क्षेत्र से एक महिला अपनी जचकी के बाद टांके पकने की समस्या होनें से दोबारा बच्चे के साथ अस्पताल में भर्ती हुई थी और अचानक बच्चे के रोने की जानकारी जब डाक्टरों को दी तब डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसके बाद उस बच्चे की मौत की जानकारी परिजनों को दी गई 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भी मृतक बच्चे की लाश परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने नही सौंपी और न ही मौत के कारण बताया परिजनों का आरोप है कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन बच्चे की मां का इलाज कर रहा था।

उसकी फीस करीब 25 हजार मांगी गई

लेकिन 25 हजार की रकम का हिसाब मांगा गया तो अस्पताल प्रबंधन ने आनाकानी की और उसके बाद बच्चे की मौत होनें पर लाश भी नही दी जा रही थी। इस बात की जानकारी जब मीडिया को लगी तब कव्हरेज से रोकते हुए अस्पताल की नर्सो ने काफी हंगामा मचाया लेकिन बाद में प्रबंधन ने स्थिति को और अधिक बढ़ते देख बच्चे की लाश को परिजनों को देने की बात कही और अपनी सफाई में केवल इतना ही कहा कि मामले में लेन देन संबंधी बात नही है कुछ गलत फहमियों के चलते ऐसा हुआ है बहरहाल इस अस्पताल में यह तीसरा मामला है जब मरीज की मौत के बाद अनाब-शनाब बिल देने के बहाने लाश को बंधक बनाया जाता रहा है।