Loading...
अभी-अभी:

प्रेम जाल में फंसा भोपाल का युवक: राजस्थान में बंधक बनाकर अमानवीय यातना, वीडियो में पेशाब पिलाने का आरोप

image

Jan 19, 2026

प्रेम जाल में फंसा भोपाल का युवक: राजस्थान में बंधक बनाकर अमानवीय यातना, वीडियो में पेशाब पिलाने का आरोप

भोपाल के कोलार क्षेत्र का 18 वर्षीय युवक सोनू एक प्रेम संबंध के कारण राजस्थान में भयावह यातना का शिकार बना। उसकी प्रेमिका ने फोन पर बुलाया था, लेकिन पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर तीन दिनों तक बेरहमी से पीटा। आरोप है कि आरोपियों ने बीयर की बोतल में पेशाब भरकर जबरन पिलाया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर परिवार को धमकी के साथ भेजा। यह वीडियो देखकर परिवार में दहशत फैल गई।

 प्रेमिका के बुलावे पर हुआ फंसाव

सोनू का प्रेम संबंध राजस्थान के झालावाड़ जिले के पुलोरो गांव की एक युवती से था। करीब 15 दिन पहले युवती भोपाल आई और सोनू के साथ रही। परिजनों ने समझा-बुझाकर उसे वापस ले गए। इसके बाद तीन दिन पहले युवती ने खुद सोनू को कॉल कर गांव बुलाया और साथ ले जाने की बात कही। भरोसे पर सोनू झालावाड़ के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पहुंचा, जहां युवती के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उन्हें घर में बंद कर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।

 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, युवक सुरक्षित

वीडियो मिलने पर रविवार को सोनू के परिजन कोलार थाने पहुंचे। थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि घटना राजस्थान में होने के बावजूद युवक की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश पुलिस ने राजस्थान पुलिस से समन्वय कर एक टीम भेजी, जिसने युवक को बंधक अवस्था से मुक्त कराया। अब युवक को मेडिकल जांच के बाद भोपाल लाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Report By:
Monika