Loading...
अभी-अभी:

एनटीपीसी से होने वाली समस्याओं को लेकर ग्राम धनरास में बैठक का आयोजन

image

Jun 19, 2019

मनोज यादव : कोरबा में एनटीपीसी प्रभावित ग्राम धनरास का माहौल इन दिनों गर्म हो गया है। गांव के ग्रामीण एकजुट होकर अपनी समस्याओं को लेकर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना चाह रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कटघोरा सीट से शिकस्त झेलने वाली छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे हैं। एनटीपीसी से होने वाली समस्याओं को लेकर ग्राम धनरास में एक बैठक का आयोजन किया गया जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सामने रखी।

गांव के ग्रामीणों को हो रही काफी समस्या
बता दें कि एनटीपीसी प्लांट के कारण ग्राम धनरास के ग्रामीणों की समस्या बढ़ती जा रही है। प्लांट से उत्सर्जित होने वाली राख के कारण गांव के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आम जनजीवन प्रभावित तो हो ही रहा हैं वहीं खेत खलिहान की फसल भी चौपट हो रही हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर गोविंद सिंह राजपूत सामने आ गए हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ा था। ग्राम धनरास में ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सबके सामने रखी।

एनटीपीसी प्रबंधन ने किया वार्ता का आयोजन
ग्राम धनरास के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के साथ ही एनटीपीसी प्रबंधन ने वार्ता का आयोजन किया था लेकिन ग्रामीणों ने बैठक का बहीष्कार कर दिया। लोगों का आरोप है,कि प्रबंधन के द्वारा वार्ता के नाम पर केवल बेवकूफ बनाने का खेल किया जाता है। इससे पहले भी कई बार बैठकों का आयोजन किया गया लेकिन समस्याओं का समाधान करने के बजाए उसे उलझा दिया गया। यही वजह है,कि उनके द्वारा प्रशासन और प्रबंधन की पेशकश को ठुकरा दिया। गोविंद सिंह राजपूत का कहना है,कि क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं भू-विस्थापितों की समस्याओं को लेकर भी प्रबंधन का रवैया सकारात्मक नहीं है।

नगर पंचायत के अध्यक्ष की कुर्सी पर क्षेत्र के लोगों की नजरें
धनरास के ग्रामीणों की समस्याएं काफी पुरानी है। समय-समय पर ग्रामीणों के आवाज को बल देने का काम भी किया गया है। नगरीय निकाय चुनाव नजदीक हैं ऐसे में छुरी नगर पंचायत के अध्यक्ष की कुर्सी पर क्षेत्र के लोगों की नजरें भी हैं। शायह यही वजह है,कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में जुटे हुए हैं।