Loading...
अभी-अभी:

त्योंथरः त्योंथर सिविल अस्पताल में लगा स्वच्छता पर ग्रहण

image

Jun 19, 2019

अरविन्द तिवारी- जहां स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार कई करोंड़ों रुपये खर्च कर रही है। वहीं त्योंथर सिविल अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य से जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। पोषण पुनर्वास केन्द्र के बाहर गंदगी से बजबजाती नालियों के बीच कुपोषित बच्चों को कैसे मिलेगी स्वच्छ हवा। स्वास्थ्य अस्पताल की साफ सफाई से लेकर पूरी जिम्मेदारी बीएमओ की है, पर त्योंथर सिविल अस्पताल में लंबे समय से बीएमओ का पद प्रभार की बैसाखी पर चल रहा है। जब से बीएमओ का प्रभार डॉ नौशाद अहमद को दिया गया है, तब से त्योंथर, सोनौरी, गढ़ी अस्पताल स्वच्छता पर ग्रहण सा लग गया है।

सोनौरी, गढ़ी अस्पताल में आये दिन लगा रहा रहता है ताला

वहीं त्योंथर सिविल अस्पताल के साथ-साथ सोनौरी, गढ़ी अस्पताल की व्यवस्थायें और भी चरमरा गई है। सोनौरी अस्पताल में आये दिन लगा रहता है ताला। डॉक्टर और नर्स रीवा या इलाहाबाद से करते हैं मॉनीटरिंग। वहीं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं का कहना है कि उनको समय पर ना नाश्ता मिलता है, ना खाना। जबकि पोषण पुनर्वास केंद्र के कुपोषित बच्चा और जच्चा के नाम हर माह खाना, नाश्ता के नाम पर और अस्पताल और अस्पताल परिसर के नाम से बिल बना कर निकाले जाते हैं कई लाख रुपये। जब त्योंथर सिविल अस्पताल में मीडिया कर्मी पहुंचे तो देखा कि ओपीडी रजिस्टर रखा था पर रसीद कटाने वाले कर्मचारी रहे नदारत। जब सोनौरी अस्पताल में आये दिन लगे रहने वाले ताले और त्योंथर सिविल अस्पताल में और पोषण पुनर्वास केंद्र के सामने फैली गंदगी की सफाई न होने और नाश्ता और खाना न मिलने की जानकारी त्योंथर बीएमओ से चाही, तो मीडिया कर्मी को कोई जवाब नहीं मिला। त्योंथर अस्पताल में बीएमओ की कुर्सी खाली पड़ी रही, अपनी सीट से वे नदारद थे। अस्पताल में कोई ऐसा कर्मचारी नहीं मिला जो इस संबंध में कोई बात करे।