Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छ विद्यालय में रायगढ़ के 4 स्कूलों का नाम, मिलेगा पुरस्कार

image

May 23, 2018

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की ग्रीन श्रेणी में अंतिम तौर पर प्रदेश के 40 स्कूलों के नाम आए हैं इसमें रायगढ़ जिले के चार स्कूलों ने भी अपनी जगह बनायी है जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग इन स्कूलों को पुरस्कृत करेगा।

राज्य में जो टॉप रहेंगे उनको रास्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलेगा स्कूलों में जल की स्वच्छता शौचालय की साफ-सफाई संचालन, रखरखाव व अन्य खूबियों का मूल्यांकन के आधार पर रेटिंग दी गई है राज्य स्तर पर चयनित विद्यालयों की सूची में रायगढ़ के सरकारी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरा, शासकीय प्राथमिक शाला रामखोंदरा और प्राइवेट स्कूल डीएवी मोनेट नहरपाली खरसिया शामिल हैं।

सरिया सरकारी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में शामिल होने के बाद स्कूल व सरिया नगर में हर्ष का माहौल है स्कूल प्रबंधन ने इस पुरस्कार के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी खास बात यह है कि यहां न सिर्फ स्वच्छता में बेहतर है बल्कि इस वर्ष भी यहां का रिजल्ट ब्लॉक के अन्य स्कूलों से बेहतर है।