Loading...
अभी-अभी:

सांसद के फार्म हाउस पर नक्सलियों ने किया हमला, विस्फ़ोट कर उड़ा मकान

image

May 23, 2018

नक्सल प्रभावित कांकेर के अन्तागढ़ इलाके में सांसद विक्रम उसेंडी के फ्रॉम हाउस पर नक्सलियों ने हमला कर दिया और मकान को विस्फ़ोट कर उड़ा दिया बर्रेबेड़ा गांव में मंगवार रात करीब 150 नक्सकियो ने भाजपा सांसद विक्रम के फार्म हाउस को घेर लिया चौकीदार को बंधक बनाकर जावनरों को बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उसके बाद आईडी बम लगाकर मकान को उड़ा दिया गया  जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था रात के अंधेरे में रौशनी के लिए नक्सली अपने साथ बड़ी टार्च लेकर आये थे धमाके से पहले संसद के मकान में आग लगने की कोशिश भी की गई और जमकर तोड़फोड़ की गई।

जैसे ही नक्सकियो ने बम विस्फोट किया मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया नक्सलियों ने चौकीदार का हाथ बांध जंगल मे ले गए लेकिन बाद में उसे सुरक्षित छोड़ दिया बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों की मौजूदगी के सांसद बर्रेबेड़ा गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा कर विकास कार्यो में बाधा उतपन कर रहे है और अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई है।

बता दें कि संसद पर नक्सलियों ने पहले भी हमले किये है और उन्हें जान से मारने की धमकी भरा पर्चा जारी करते रहे है घटना केबाद सुरक्षाबलों ने जंगलो में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है नक्सलियों के धर पकड़ की कोशिश की जा रही है।