Loading...
अभी-अभी:

पानी की किल्लत से जूझते नौनिहाल

image

Jul 9, 2018

हम बात कर रहे धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्रामपंचायत जमरगा की जहां प्राथमिक शाला व् पूर्वमाध्यमिक स्कूल के छात्र छात्राएं पेयजल को लेकर ख़ासा परेशान है ऐसे में स्कूल के हेडमास्टर और सहायक शिक्षको की निष्क्रियता का खामियाजा स्कूल में पड़ रहे बच्चों को भुगतान पड़ रहा है पीने की पानी के लिए 200 मीटर दूर जाकर प्यास बुझानी पड़ती है और तो और मध्यान भोजन पश्चात बच्चों को अपनी थाली साफ़ करने के लिए सड़क पारकर पास ही स्थित कुंए में जान जोखिम में डालकर थाली की सफाई करने पर मजबूर है।

किसी अप्रिय घटना को न्यौता

स्कूल में निर्मित इस विषम परिस्थिति के पीछे बिजली का गुल होना तथा शिक्षकों की लापरवाही मुख्य है क्योंकि स्कूल परिसर में पेयजल के लिए बोर तो है लेकिन नमूना बनकर रह गया है यहां बड़ी विडम्बना की बात है की आज पर्यन्त स्कूल शाला प्रबंधन द्वारा इस गंभीर समस्या से निपटने कोई भी सार्थक पहल नहीं किया गया जबकि धर्मजयगढ़ मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दुरी पर है ये जमरगा स्कूल और सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी सुध लेना मुनासिफ नहीं समझ रहे है।